


भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड परिसर स्थित अशोक सम्राट भवन में वैदिक जागृति मंच एवं थाना सुल्तानगंज के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, अंचलाधिकारी रवि कुमार, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू तथा उपसभापति नीलम देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर की शुरुआत एलीमेंट्री स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गान के साथ हुई, जिसने माहौल को सकारात्मक और प्रेरणादायक बना दिया। कार्यक्रम के दौरान उद्घाटनकर्ता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय नागरिकों ने रक्तदान कर मानवीय सेवा का संदेश दिया।
वैदिक जागृति मंच एवं मारवाड़ी सांस्कृतिक शाखा की महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए रक्तदान किया और लोगों से अपील की कि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए, इसके लिए समाज को जागरूक होना होगा।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, वार्ड पार्षद संजय चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, विभूति यादव, वैदिक जागृति मंच के अध्यक्ष दीपांकर प्रसाद, नोमान अंसारी, रमाशंकर पोद्दार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
