बिहपुर:शनिवार को बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण-सोनवर्षा पंचायत में मुखिया नीनारानी नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक हुई।जिसमें मुखिया ने कहा कि 22 जनवरी को पंचायत समेत पूरे प्रखंड के सभी घरों में राम नाम का दीया जलेगा।इस दौरान हर घर में दिवाली भी मनेगी।वहीं वार्ड सदस्य संगीता देवी,शिवशंकर चौधरी व राकेश कुमार आदि ने भी लोगों से अपील किया कि 22 जनवरी को प्रखंड के सभी लोग अपने अपने घरों में उत्सव की तरह प्रभु श्रीराम नाम का दीया जरूर जलाएं।इस बैठक में बिट्टू चौधरी व अंकित कुमार चौधरी ने कहा कि राम आएगें तो हम सभी आंगना सजाएगें।
इस स्लोगन को हमलोग 22 जनवरी काे हमलोग मिलकर सच करके व जमीन पर उतार कर दिखाएगें।मुखिया नीनारानी ने कहा कि त्रेता काल में लंका विजय कर अयोध्या लौटने पर नगर वासियों ने दीया जलाकर दीवाली मनाई थी व अपने अराध्य का अभिनंदन किया था।उसी तरह 22 जनवरी को हम सबके अराध्य मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम अयोध्या में अपने जन्मस्थान पर बने मंदिर में विराजमान होगें।यह दिन भी हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।इसलिए 22 जनवरी की शाम दीवाली की तरह ही हर घर के छत पर राम नाम का दिया जलेगा।