नवगछिया। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व ढोलबज्जा में राम भक्तों के द्वारा गाजे-बाजे के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, सीता माता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो ढोलबज्जा भगवती मंदिर से निकलकर गांधी चौक, शहीद भगत सिंह चौक, गरैया विष्णु यज्ञ स्थल, ढोलबज्जा बाजार होते हुए भगवानपुर भ्रमण करते हुए ढोलबज्जा भगवती मंदिर में समाप्त किया गया।
यात्रा निकालने से पूर्व क्षेत्र में हनुमान ध्वज लगाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया गया था। ढोलबज्जा भगवती मंदिर में काशी के पंडितों द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। ढोलबज्जा सत्संग मंदिर में सत्संग और भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। ढोलबज्जा गरैया के विष्णु यज्ञ स्थल पर श्री रामोत्सवसत्संग का आयोजित कर सुंदरकांड का पाठ, सत्संग भजन और महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। ढोलबज्जा दियारा में दो दिवसीय 22 से 24 जनवरी तक रामध्वनी का आयोजन होगा। इससे पूरे पंचायत क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ढोलबज्जा में निकली शोभायात्रा ||GS NEWS
ढोलबज्जा नवगछिया बिहार भागलपुर January 22, 2024Tags: Ram mandir ke