श्री रुद्र चंडी यज्ञ सह श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ में बह रही भक्ति की धारा, लोग हो रहे भाव-विभोर
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार पंचायत के पुरानी दुर्गा मंदिर के समीप आयोजित ग्यारह दिवसीय रुद्रचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ के पांचवे दिन भक्ति की अविरल धारा बह रही है। महायज्ञ का आयोजन नवगछिया शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है।
बुधवार को स्वामी आगमानंद महाराज ने भक्तों को श्री राम कथा सुनाते हुए कहा कि इस कलयुग में मर्यादा पुरुषोत्तम राम को आधार बना कर लोग भवसागर से पार हो सकते हैं। आयोजन के पांचवे दिन व्यास पीठ पर बनारस से पधारे मानस विदुषी श्रीमती हीरामणि और कथावाचक डॉ. श्रवण शास्त्री व डॉ. दीपक मिश्रा ने भी राम कथा के साथ भजन सुनाए। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।
महायज्ञ में स्थानीय और दूर-दराज से आए भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और भक्ति की गंगा में डुबकी लगाई। वहीं, यज्ञ स्थल के सामने मेले का आयोजन भी किया गया है, जिसमें बड़े झूले, ब्रेक डांस और अन्य दुकानें सज गई हैं।