


भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के भुआलपुर पंचायत स्थित रामचन्द्र नवटोलिया गांव में नौ दिवसीय भागवत कथा के आयोजन को लेकर एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा अजगैबीनाथ मंदिर से शुरू होकर उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाने के बाद गंगा जल लेकर रामचन्द्र नवटोलिया गांव पहुंची। इस दौरान महिलाएं और युवतियां माथे पर कलश रखकर, ढोल, बाजा और गाजा की ध्वनियों के साथ नाचते-झूमते हुए यात्रा में सम्मिलित हुईं।

गांव के निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा वाचिका वृंदावन से आकर नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन करेंगी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सजीव भक्ति और आस्था का अद्भुत माहौल बना हुआ था।
