ढोलबज्जा: सोमवार की सुबह बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर, गोला टोला व पंचगछिया कदवा के बीच एक टेंपो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. टेंपो पर 15 लीटर वाला करीब 8-10 गैनलों में गंगाजल भरा हुआ था.
टेंपो पलटते ही कई गैनलों से गंगाजल सड़कों पर बह गए तो, वही टेंपो के अंदर दबने से मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पैना वार्ड नंबर 10 निवासी दयानंद ठाकुर के बेटे अमित कुमार का दायां पैर टूट गया है.
वहीं टेंपो पर सवार 5-6 अन्य लोग भी चोटिल है, जो टेंपो पलटने के बाद चालक समेत अन्य सभी भाग निकले. टेंपो पलटने से शीशा भी टूट गया है. स्थानीय लोगों ने घायल अमित को उठाकर इलाज के लिए भागलपुर भेजा है. जहां परिजनों के द्वारा अमित का इलाज किसी प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है.
ज्ञात हो कि सोमवार की शाम चौसा के पैना गांव में रामनवमी के अवसर पर रामध्वनी संकीर्तन आयोजन को लेकर गंगाजल ले जाया जा रहा था.
जहां गुटखा खाए चालक के द्वारा थूक फेंकने के दौरान टेंपो डिवाइडर से टकरा कर पलटने की बात बताई जा रही है. वहीं कदवा ओपी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त टेंपो को थाना ला कर रखा है.