


नवगछिया – सरस्वती शिशु मंदिर तुलसीपुर के अध्यक्ष रमेश शुक्ला के निधन पर विद्यालय समिति के सभी अधिकारी एवं सदस्यों ने उनके तुलसीपुर स्थित आवास पर उपस्थित होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक शिव निवास, सचिव शिव शंकर प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष लाल बाबु राय, प्रधानाचार्य संतोष भारती, आचार्य अभिनव कुमार, आचार्या मिनी कुमारी, अंजलि कुमारी, आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर भाजपा नेता सज्जन भारद्वाज ने बताया कि स्व शुक्ला जी मृदुभाषी और जनप्रिय व्यक्तित्व थे. उनका निधन समाज की अपूरणीय क्षति है.
