बिहपुर – बुधवार को सीनियर डिप्टी कलेक्टर (एसडीसी) शैलेंद्र सिंह ने रामनगर सोनवर्षा स्वास्थ्य उपकेंद्र का जायजा लिया।इस दौरान बिहपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार,हेल्थ मेनेजर मनीष भट्ट ,बीसीएम शमशाद आलम ,सीएचओ बॉबी और सुशील कुमार भी मौजूद थे. रामनगर सोनवर्षा स्वास्थ्य उपकेंद्र 2012 में बनाकर तैयार हुआ है.
लेकिन अभी तक भवन निर्माण विभाग द्वारा बिहपुर सीएचसी को हस्तगतनही कराया जा सका है. भवन निर्माण के समय से ही जमीन दाता के एक भाई के द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है. यहां कोई स्वास्थ्य संबंधी गतिविधिनही हुआ है. वहीं एसडीसी ने अतिक्रमणकारी को सात दिनों के अंदर स्वास्थ्य उपकेंद्र को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है. नही खाली करने के स्थिति में कार्रवाई की जाएगी.