


भागलपुर में ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक में अहम निर्णय
भागलपुर में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के पर्व नवरात्रि और ईद को लेकर सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अहम कदम उठाए हैं। आज कहलगांव प्रखंड के ट्रायसम भवन में ईद और रामनवमी को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने की।

बैठक में एसडीओ ने शहरवासियों से अपील की कि वे दोनों त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने रामनवमी जुलूस में हुड़दंग करने वाले तत्वों पर प्रशासन की विशेष नजर रखने की बात कही और चेतावनी दी कि किसी भी तरह के विध्वंसक कार्यों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, रामनवमी के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया और सभी पूजा समितियों को लाइसेंस प्राप्त करने की सलाह दी गई।

इस बैठक में एसडीपीओ कल्याण आनंद, अर्जुन कुमार गुप्ता, बीडीओ राजीव रंजन, अभिमन्यु कुमार सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे।
इसके अलावा, नगरवासियों ने अपनी बात रखते हुए ईदगाह जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने और रामनवमी के दिन हटिया रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही, कहलगांव हाट के दिन ब्लॉक रोड में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने और पुरानी बाजार में बुडको के कार्य को रामनवमी तक रोकने की बात की गई।
