


शांति समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
नवगछिया। आगामी रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है। अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में नवगछिया थाना परिसर में आमजन और शांति समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रामनवमी पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक में बजरंग दल और अन्य विभिन्न युवा संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि अनुमंडल क्षेत्र में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन इस प्रतिबंध को सख्ती से लागू करेगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, धार्मिक अनुष्ठानों के लिए लाउडस्पीकर और छोटे साउंड सिस्टम की अनुमति दी जाएगी, लेकिन इसमें मर्यादा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।
एसडीओ ने यह भी कहा, “धार्मिक गीतों में किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों या गानों को कतई नहीं बजाया जाएगा।” इस दौरान प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी समितियों को पहले से अपने-अपने क्षेत्र के थाने से अनुमति प्राप्त करनी होगी। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग (रूट चार्ट) के अनुसार ही निकाले जाएंगे, और उनकी समय सीमा का भी खास ध्यान रखा जाएगा।
रामनवमी जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के हथियारों, तलवारों, लाठियों या अन्य खतरनाक उपकरणों के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने यह निर्देश दिया है कि जुलूस में कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर नहीं चलेगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेगी, और किसी भी प्रकार की अशांति या गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
