


भागलपुर: रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने अलर्ट मोड में रहते हुए आज शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहरवासियों को शांति और सद्भाव का संदेश देना था। पुलिस लाइन से शुरू हुआ यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा, जिसमें स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ रैफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवान भी शामिल हुए।

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने इस अवसर पर बताया कि रामनवमी के दौरान डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, और समाज में अश्लील गानों का कोई स्थान नहीं है। यदि शोभा यात्रा या रामनवमी के दौरान अश्लील गाने बजाए गए तो संबंधित संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई संस्थान शोभा यात्रा निकालना चाहता है तो उसे पहले जिला प्रशासन से लाइसेंस प्राप्त करना होगा, उसके बाद ही वह यात्रा निकालने के योग्य होगा।
इस फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने यह संदेश दिया कि इस पर्व को शांतिपूर्ण और विधिपूर्वक मनाया जाए, ताकि जिले में कोई भी अप्रिय घटना न हो।
