


नवगछिया: रामनवमी के उपलक्ष्य में पचगछिया गाँव में हनुमान मंदिर युवा संघ द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा पचगछिया, धरहरा और अभिया गाँवों से गुजरते हुए निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान सियाराम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। समाजसेवी विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह शोभायात्रा ढोल-नगाड़े की धुनों पर श्रद्धालुओं के साथ निकाली गई, जो उत्साह से भरे हुए थे। श्रद्धालु एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए यात्रा में शामिल हुए। इस भव्य आयोजन में पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह, वीपीन कुमार, कुंदन सहित सैकड़ों युवा और ग्रामीण मौजूद थे।
