नवगछिया:- अनुमंडल का पहला भव्य साईंनाथ मंदिर में रामनवमी के अवसर पर साईंनगर सहौरा में श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया श्रृद्धालुओं के द्वारा 108 दीप जलाकर साईं बाबा का भजन कीर्तन के बाद महाआरती किया गया इस अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि
रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाय पर वचन न जाय’ का सदैव पालन किया राम को मर्यादा पुरुषोत्तम इसलिए कहा जाता है क्योंकि इन्होंने कभी भी कहीं भी जीवन में मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया। माता-पिता और गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए वह ‘क्यों’ शब्द कभी मुख पर नहीं लाए।
उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि
भगवान राम का जन्म रावण के अत्याचारों को खत्म करने एवं दुष्टों का संहार कर पुनरधर्मस्थापना के लिए हुआ था. भगवान श्री राम का जन्म चैत्र मास की नवमी को हुआ था. प्रभु श्रीराम ने लंका पर भी विजय हासिल किया हमेशा प्रेरणादायक उद्धरण है ||
इस अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, बरूण कुमार, सन्नी कुमार, सहित अन्य मौजूद थ||