


नवगछिया। रामनवमी के पावन अवसर पर नवगछिया अनुमंडल स्थित साईंनगर सहौरा में श्री शिर्डी साईंनाथ दरबार को श्री सदगुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और दीपों से अलंकृत किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरबार में पहुंचकर भक्ति भाव से सत्संग व भजन कार्यक्रम में भाग लिया।
सत्संग के दौरान प्रवचन करते हुए लड्डू बाबा ने कहा कि “मनुष्य का जीवन अनमोल है परंतु क्षणभंगुर है। अतः गुरु भक्ति और माता-पिता की सेवा ही सच्ची ईश्वर भक्ति है।” श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा से प्राकट्योत्सव महोत्सव मनाया।

इस अवसर पर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने बताया की “भगवान राम सत्य, धर्म, कर्तव्य, प्रेम, त्याग और मर्यादा के प्रतीक हैं। उनके आदर्श आज भी समाज को दिशा देते हैं।”
कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि “साईं बाबा सभी धर्मों का सम्मान करते थे और ‘सबका मालिक एक’ का संदेश देकर मानवता की सेवा को प्राथमिकता देते थे। उनके जीवन से प्रेम, दान, संतोष और भक्ति की प्रेरणा मिलती है।”
सचिव साजन साईं ने कहा की “भगवान राम ने सभी रिश्तों को दिल से निभाया—चाहे वह निषादराज हो, विभीषण, केवट या सुग्रीव—उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।”

कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने नवगछिया अनुमंडल के एकमात्र सुप्रसिद्ध इकलौता नवनिर्माण मंदिर में साईंनाथ की प्रतिमा स्थापना के लिए आम जनता से सहयोग की अपेक्षा जताई।
मौके पर श्री सदगुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, उपाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह, राजदेव गुप्ता, सचिव साजन साईं, विकास यादव, गौरव गुरु भाई, अमिषा, मनीषा साईं सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।