- किये गए विशेष आयोजन
नवगछिया में रामनवमी को लेकर विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना की गयी और प्रायः सभी मंदिरों में विशेष आयोजन किये गए. नवगछिया के प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुबह वैदिक विधि विधान से पूजा की गयी और ध्वज स्थापित किया गया. सुबह से लेकर देर शाम तक यहां भक्तों का तांता लगा रहा. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें नवगछिया के सभी सनातनियों की भागीदारी रहती है. यहां के विभिन्न आयोजनों में श्रीधर शर्मा, संतोष गुप्ता, विक्रम भूडोलिया, काशी गुप्ता, अशोक केडिया, अरुण मवंडिया समेत अन्य भी लगे हुए हैं.
वार्ड नंबर 27 टीचर्स कॉलोनी में पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने लिए कई संकल्प
वार्ड नंबर 27 टीचर्स कॉलोनी में पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने कई संकल्प लिया है. पूजा कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं ने मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का संकल्प लिया. यहां पर हुए विभिन्न आयोजनों में पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, उपाध्यक्ष अनंत कुमार यादव, पंकज कुमार, ज्योतिष कुमार रजक, उदय कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, शंकर कुमार मालाकार, चंद्रशेखर मंडल, महादेव मंडल, अखिलेश कुमार, रवि कुमार, गोवर्धन झा, शंभु यादव, सुनील चौरसिया, प्रदीप मंडल, सभापति मंडल, जयनाथ यादव, अनिल कुमार अनल, मदन रजक, दिलीप यादव, जयप्रकाश शर्मा समेत अन्य भी मौजूद थे.