


नवगछिया – रामनवमी को लेकर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर नवगछिया पुलिस ने एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की है. पुलिस ने पूरे नवगछिया शहर सहित आस पास के गांवों में फ्लैग मार्च किया है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि लोगों से शांतिपूर्ण और भाई चारे के माहौल में पर्व मनाने की अपील की गयी है. फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुकिसकर्मियों की मौजूदगी देखी गयी.
