नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को वासंतिक नवरात्र और नामनवमी को लेकर शांति समिति की एक बैठक का आयोजन नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में किया गया. मौके पर नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौजूद थे. बैठक में सर्वप्रथम नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने पर्व को लेकर जारी किए गए सरकार के आदेश से शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया. बैठक के बाद नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि नवगछिया अनुमंडल में हर बार रामनवमी और नवरात्र शांतिपूर्ण संपन्न होता है. इस बार भी शांतिपूर्ण संपन्न होने की पूरी उम्मीद है.
पर्व को लेकर विभिन्न थानों में पहले ही शांति समिति की बैठक का आयोजन कर लिया गया है. विभिन्न संदिग्ध लोगों पर थाना बार निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि इस त्योहार में डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. अगर कहीं से भी इस बार डीजे के उपयोग की सूचना आई तो निश्चित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, मो मोहिउद्दीन, विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, विभिन्न थाने के थानाध्यक्षों व अंचल अधिकारियों के साथ कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी देखी गयी.