बिहपुर – शनिवार को झंडापुर ओपी थाना परिसर में रामनवमी और चैती दुर्गा पुजा एंव रमजान को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित किया गया . बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी हरिशंकर कस्यप एंव दारोगा हरिकिसोर सिंह ने किया .इस मौके पर बताया गया की कोरोना बड़ी तेजी बढ़ रहा हैं . जिसको लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का हर हाल मे पालन करना हैं . रामनवमी में कोई जुलूस नही निकलेगा .
मंदिर मे पुजारी पुजा कर सकते हैं .पर कोई मेला व भीड़भाड़ नही लगेगा . पुलिस की शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी . किसी प्रकार के अफवाह नही फैलाएं . रामनवमी व चैती दुर्गा पुजा शांति व सद्भावपूर्ण तरीके से मनाएं वही रमजान को महजिदों में भीड़ लगा कर नवाज अदा नहीं किया जाऐगा . शांति समिति की बैठक मे झंडापुर के सरपंच ब्रजेश चौधरी, रुपेश कुमार रुप ,समिति पिंटू शर्मा ,सत्यम् चौधरी, मो. शेख हसबुल समेत अन्य कई गण्यमान लोग मौजूद थे. मौके पर ओपी प्रभारी ने कहा कि सभी दुकानदार सात बजे तक अपने – अपने दुकान बंद कर दे. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.