


नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आगामी रमजान, रामनवमी, चैती छठ और चैती दुर्गापूजा पर्व को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय/प्र०) मनोज सुमन, नवगछिया अंचल निरीक्षक कुमार ब्रजेश, बिहपुर अंचल निरीक्षक पवन कुमार सिंह सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सघन वाहन जांच, गश्ती, निगरानी और आसूचना संग्रहण पर जोर दिया गया। संवेदनशील स्थलों और प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया गया। सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक कर लोगों को आवश्यक निर्देश देने को कहा गया।
विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को संवेदनशील व्यक्तियों और आरोपियों की सूची तैयार कर त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। डीजे और अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। अफवाह फैलाने वालों और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया। वहीं, हथियार, शराब और मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
