नवगछिया अनुमंडल रंगरा व इस्माइलपुर, खरीक व नारायणपुर प्रखंड की स्थापना डा. आरके राणा के कार्यकाल के समय ही हुई थी। गोपालपुर प्रखंड से इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंड को अलग किया गया था। रंगरा प्रखंड का पहले रंगरा गांव में चल रहा था। कुछ दिन पश्चात यह प्रखंड रंगरा चौक के पास स्वयं सहायता समूह के भवन में शिफ्ट हो गया था। बिहपुर प्रखंड से खरीक व नारायणपुर को अलग किया गया। वहीं रंगरा विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास सांसद डा. आरके राणा ने ही किया था। उस समय वे खगड़िया लोक सभा के सांसद थे। व उसके पुत्र अमित कुमार राणा गोपालपुर विधान सभा के विधायक थे। राणा के समय कई सड़के भी बनी।