रंगरा – रंगरा पहुंचे अंगिका के लोकगायक सुनील छैला बिहारी ने कहा कि खासकर अंगिका गीतों से अश्लीलता को हटाने के लिए वह वहीं पर हैं. उन्होंने कहा कि वे लगातार प्रयास करते हैं कि अंगिका क्षेत्र में एक से बढ़कर एक गायक और संगीतकार सामने आए जिससे अंगिका भाषा और ज्यादा समृद्ध हो सके. उन्होंने कहा कि अंगिका में अभी बहुत काम होना बांकी है.
वे लगातार अंगिका की आंचलिकता को अपने गीतों के माध्यम से उठा दे रहे हैं और इन दिनों भी लोगों के सामने अच्छे गीत आए या उनका एकमात्र प्रयास है. छैला बिहारी नए नए गायकों और गीत संगीत के क्षेत्र में कैरियर की चाह रखने वाले युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि काम में ईमानदारी और निरंतरता हो तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. छैला बिहारी ने अपने आने वाले होली गीतों की भी चर्चा की. लोक गायक छैला बिहारी रंगरा के एक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के लिये पहुंचे थे.