रंगरा सीएचसी में कायाकल्प योजना के तहत बनाये गए हर्बल गार्डन इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गार्डन में कई तरह के दुर्लभ औषधीय पौधे लगाए गए हैं. जिनमें एलोवेरा, तुलसी, नीम, हरबाकस, अश्वगंधा, अनार, चंदन, तीतराज, चमेली, पत्थर चूना समेत कई तरह के फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं. रंगरा के सीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी के सौंदर्यीकरण के लिए हर्बल गार्डन को विकसित किया गया है.
उन्होंने कहा कि हर्बल गार्डन में है मौजूद औषधीय पौधे के उपयोग से लोग कई तरह के रोगों से छुटकारा पा सकते हैं. औषधीय पौधे के बारे में लोग जानकारी लें और उसे उपयोग में लाएं. इस तरह की जन जागरूकता के उद्देश्य से भी हर्बल गार्डन को विकसित किया गया है. हर्बल गार्डन की निगरानी के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.