


रंगरा – रंगरा पीएचसी में शनिवार को कोविड – 19 से बचाव के लिये 280 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. वैक्सिनेशन अभियान में का नेतृत्व पीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कर रहे थे. जबकि डॉ पिंकेश कुमार, डॉ एसबी रानी और सादाब आलम को भी वैक्सिनेशन के कार्य मे लगाया गया था. जानकारी देते हुए रंगरा के पीएचसी प्रभारी डॉ रंजन ने कहा कि अब 45 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र वाले लोग पीएचसी आ कर आसानी से अपना वैक्सिनेशन करवा सकते हैं.

