रंगरा – रंगरा प्रखंड कार्यालय के लिये करोड़ों रुपये की लागत से बना नवनिर्मित भवन एक वर्ष से वीरान पड़ा हुआ है. रंगरा प्रखंड कार्यालय के लिये करोड़ों रुपये की लागत से बना नवनिर्मित आलीशान भवन एक वर्ष से वीरान पड़ा हुआ है. मालूम हो कि एक माह पहले औचक निरीक्षण में भागलपुर के जिलाधिकारी रंगरा प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे और पदाधिकारियों को सात दिनों के अंदर नये भवन में हरहालत शिप्ट करने का निर्देश दिया था लेकिन अब तक नए भवन में प्रखंड कार्यालय शिप्ट नहीं हो पाया है.
नवनिर्मित भवन काफी सुविधाजनक है. यहां काफी ज्यादा कमरे हैं. पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या पहुंच पद की है. करोड़ों की लागत वाले इस भवन को वैसे जगह पर बनाया गया है जहां जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. इस भवन के परिसर की एक कहानी यह भी है कि यह मानसून के मौसम में पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है.
प्रखंड के कई बुद्धिजीवी लोगों ने बताया कि भवन के लिए जगह के चयन और अदूरदर्शिता दिखती है. वास्तव में उक्त स्थल प्रखंड मुख्यालय के लिए सटीक नहीं था. हालांकि जिलाधिकारी ने प्रखंड के पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया था कि रास्ते का जो भी प्रॉब्लम है उसे जल्द से जल्द समाधान कर 7 दिनों के अंदर हर हालत में भवन में प्रखंड कार्यालय को शिफ्ट किया जाए.
क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी
रंगरा चौक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि नए भवन में प्रखंड कार्यालय को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है लेकिन वह लोग रास्ते का स्थाई निदान चाह रहे हैं जिसके लिए कुछ समय लग रहा है. जल्द ही प्रखंड कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा.