रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर स्थित रेलवे पूर्वी ढाला के समीप रेलवे की सड़क बनाने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मार दी. युवक को गले में एक गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में उसका इलाज करवाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद सभी अपराधी वहां से भवानीपुर कुम्हार टोली होते हुए उत्तर दिशा की ओर भाग निकले.
घटना की सूचना मिलते ही रंगरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का तहकीकात किया. इस बाबत आरा निवासी जेसीबी के खलासी अमरजीत कुमार द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना के संबंध में अमरजीत ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह वह शौच करने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे गए हुए थे. इसी दौरान तीन चार की संख्या में आए हथियारबंद अज्ञात अपराधियों द्वारा उसके साथ मारपीट किया जाने लगा.
इसी दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने जेसीबी पर मौजूद जेसीबी चालक के ऊपर गोली चला दी. मगर गोली जेसीबी चालक को नहीं लग कर छिटक कर जेसीबी के समीप खड़े रंगरा थाना क्षेत्र के साहू टोला भवानीपुर निवासी डब्लू पासवान के पुत्र को लग गई. वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व सड़क बनाने के दौरान भवानीपुर निवासी गोपी सरदार के छोटे भाई प्रकाश यादव के झोपड़ी टूट गई थी
जिसको लेकर जेसीबी चालक से विवाद हुआ था. इस बाबत रंगरा थानाध्यक्ष मेहताब खान ने बताया कि मामले को लेकर खलासी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना की गहराई से जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रहा है. घायल युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है. मगर उनका अब तक पता नहीं चल पाया है. मामले का जल्द खुलासा हो जाएगा. घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.