रंगरा – रंगरा थाना में सोमवार को अंचलाधिकारी आशीष कुमार के नेतृत्व में रामनवमी और वासंतिक नवरात्र को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में रंगरा के थानाध्यक्ष माहताब खान भी मौजूद थे जबकि मौके पर बड़ी संख्या में अलग अलग गांवों के बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी थी. अंचलाधिकारी ने कहा कि इस बार रामनवमी और वासंतिक नवरात्र में श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करना है
. पदाधिकारियों ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना को लेकर इस बार मेला और जुलूस का आयोजन बिल्कुल नहीं होगा. लोग सादगी पूर्वक श्रद्धा भाव से पूजा करेंगे. मौके पर पदाधिकारियों ने सभी लोगों से मास्क को अपने दिनचर्या में शामिल करने का निर्देश दिया और लोगों से सोसल डिस्टेंसिंग में रहने की अपील भी की है.