


रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बुधवार को मंदरौनी पावर ग्रिड के समीप हुए सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घायल हो गए हैं. दुर्घटना के बाद तीनों घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायलों में रंगरा थाना क्षेत्र ज्ञानिदास टोला तीनटेंगा निवासी दिलीप पासवान की पत्नी अंजली कुमारी, सिंटू कुमार और रिंकू कुमारी शामिल है. अस्पताल में इलाज के दौरान अंजली कुमारी की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. आरती की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई थी.
घायल के परिजनों ने बताया कि आरती मोटरसाइकिल से देवर सिंटू और ननद रिंकू के साथ नवगछिया बाजार घरेलू सामान खरीदने गयी थी. नवगछिया बाजार से खरीददारी कर वह मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रही थी. इसी बीच मदरौनी के पास पीछे से आ रही अनियंत्रित ओटो ने मोटरसाइकिल में पीछे से धक्का मार दिया. घटना के तुरंत बाद मौके से ऑटो चालक ऑटो लेकर भागने में सफल रहा. घायलों के परिजनों ने मामले की सूचना रंगरा पुलिस को दी है.
