बिहपुर :- सोनवर्षा गाँव में रंगकर्म लगभग समाप्त हो चुका था ऐसे समय में सोनवर्षा गाँव में रंगभवन का निर्माण होना गाँव के लिये एक बड़ी उपलब्धी है । उक्त बातें समाजसेवी गोपाल झा के द्वारा कन्या इन्टर कॉलेज के मैदान में लाखों की लागत से बने रंगभवन के संपूर्ण निर्माण के.
बाद समाजसेवी श्री हरी के द्वारा वॉलीबॉल प्रशिक्षक नीलेश कुमार को चाभी सौंपने के क्रम में कही गई । खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री हरी ने कहा गाँव में एक समय था जब नाटक हुआ करता था पर यह परंपरा बंद होता देख दुख होता था ।
जिसके बार प्रखंड प्रमुख रीमा देवी को यह बताया गया और प्रखंड प्रमुख के द्वारा साकात्मक पहल की गई और आज यह सोनवर्षा का स्वप्न साकार स्वरुप सामने है । वही सभी खिड़ियों सहीत ग्रामिण राजेश कुमार ,सुमन कुमार ,आलोक कुमार ,मनीष कुमार ,विवेक कुमार आदी ने प्रखंड प्रमुख के साकारात्मक पहल पर शुभकामनाएँ दी ।