पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के प्रतिबद्धता को लेकर प्रशासन का चाकचौबंध व्यवस्था के कारण लगातार अपराधीयी गिरफ्त में आ रहे हैं लेकिन असमाजिक तत्व, उचच्के, बदमाश भी रंगदारी, छिनतई, मारपीट करने से बाज नही आ रहे हैं । शनिवार की सुबह झंडापुर ओपी पुलिस ने ट्रक चालक को पीट कर रंगदारी मांगने, रुपया छीनने के आरोप में दो बाइक सवार शराबी को गिरफ्तार किया ।
झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की पीएसआई राजीव कुमार यादव के लिखित बयान के आधार पर कांड दर्ज किया गया हैं जिसमें सोनवर्षा निवासी शेखर कुमार (28वर्ष )एवं लत्तीपुर निवासी राकेश कुमार (29 वर्ष ) को नामजद आरोपी बनाया हैं । दोनों युवक की जांच करने पर शराब पीने की भी पुष्टि हुई हैं एवं युवक का बाइक, एक मोबाइल एवं छिनतई के 1000 रुपया भी बरामद कर लिया गया ।
ट्रक के चालक कजरैली भागलपुर निवासी संतोष यादव एवं खलासी संजीव यादव ने बताया की मैं बालू लोड कर बिहपुर आ रहा था इसी क्रम में खरीक चौदह नंबर सड़क पर उपरोक्त नामजद युवक ने ट्रक को पीछा कर रोकने का प्रयास किया और जब ट्रक को कोसी की तरफ ले जाकर गौरीपुर में एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी कर करीब तीन बजे फिर आगे बढे लेकिन जैसे ही गाड़ी लेकर बिहपुर की.
बढ़ा तो दोनों युवक फिर से पीछा कर जमालपुर रेल ढाले के पास पकड़ लिया । ट्रक का शीशा तोड़ दिया एवं खलासी से रंगदारी मांग कर 1000 रुपया छीन लिया गया ।झंडापुर एवं बिहपुर पुलिस ने संयुक्त कर्रवाई कर दोनों शराबी युवक को गिरफ्ताक कर लिया गया । इधर दोनों युवक को शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया ।