


नवगछिया : रंगदारी की मांग करते हुए बाइक छीन लिया गया. इस संबंध में परवत्ता थाना के जगतपुर निवासी अक्षयवट यादव के पुत्र गजेंद्र कुमार ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. गजेंद्र कुमार ने नवगछिया पुलिस को बताया कि भागलपुर से बाइक से घर वापस लाैट रहा था. साथ में पुत्र-पुत्री भी थे. विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ से जगतपुर जाने के दौरान विद्यांचल यादव के बासा पर गांव के ही आनंद कुमार, विक्रमश कुमार, विद्यांचल यादव ने कहा कि तुम रोजाना इस होकर जाते हो रंगदारी दो. विरोध किया तो तीनों आरोपित ने गाली-गलौज व मारपीट करते हुए पांच हजार रुपये व बाइक छीन लिया. परवत्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

