भागलपुर: वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर भागलपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों और शराब तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और सफलता मिली है। सबौर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल चौक के समीप रंगदारी मांगने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
घटना की सूचना सबौर थाना पुलिस को मिली, जिसमें मोहम्मद चांद नामक युवक पर दुकानदार से रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप था। पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और मोहम्मद चांद को एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, जप्ति सूची में हस्ताक्षर करने के समय मोहम्मद चांद पुलिस को धक्का देकर भागने में सफल हो गया।
पुलिस ने 12 घंटे के भीतर त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद चांद को फिर से गिरफ्तार कर लिया। सबौर थाना में पहले से ही मोहम्मद चांद के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस बारे में विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ है। पुलिस द्वारा ऐसे अभियानों के माध्यम से अपराध पर लगाम लगाने का प्रयास लगातार जारी है।