


नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गांव निवासी दिनेश यादव के पुत्र मनीष कुमार ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों सहित पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मनीष कुमार ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि नगरपारा मौजा स्थित बगीचे में पुराना पेड़ उसने गांव के ही अमरेंद्र कुमार से खरीदा था।

रविवार की सुबह जब वह वहां मजदूरों से काम करवा रहा था, तब गांव के संजय यादव, मनोज यादव, अजय यादव, मनोज का पुत्र प्रियांशु, अंशु, ज्योषित मिस्त्री का पुत्र विकास मिस्त्री और बीरबन्ना गांव के धुरखेली यादव का पुत्र मृत्युंजय यादव समेत पांच अज्ञात लोग पहुंचे। इन लोगों ने मजदूर के साथ मारपीट की और राइफल व थ्रीनट से छह राउंड गोली चलाकर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि यह विवाद पेड़ की कटाई को लेकर हुआ था। भवानीपुर थाना के इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

