

नवगछिया के नगरह के चीचू मंडल ने रंगदारी नहीं देने पर स्थानीय कैलाश मंडल के खिलाफ मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है, जिसमें उसने बताया कि कैलाश मंडल ने 15 दिन पहले उसके घर आकर कहा कि उसके पास बहुत खेत हैं और उसे खाने-पीने के लिए 40 हजार रुपये की रंगदारी देनी होगी।
19 मार्च को कैलाश मंडल ने फिर से रंगदारी की मांग करते हुए पीड़ित के साथ मारपीट की और उसकी जेब से 2,000 रुपये निकाल लिए। जब पीड़ित की पत्नी और भाई बचाने आए, तो उनके साथ भी कैलाश मंडल ने मारपीट की। इसके अलावा, पीड़ित को रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी भी दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।