बांका में लोजपा दलित सेना के एक प्रदेश नेता को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश नेता पर प्रशासनिक अधिकारी से लेकर कई समृद्ध लोगों से रंगदारी मांगने का आरोप है। वे खुद फोन कर रंगदारी मांगते हैं। रंगदारी मांगने के लिए मैसेज या वाट्सएप पर भी संदेश भेजा करते थे। इसी करना उनके लिए भारी पड़ा और पुलिस ने बुधवार की सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया।
यहां बता दें कि बांका जिले के धोरैया बीडीओ अभिनव भारती और सीओ हंसनाथ तिवारी से लोजपा दलित सेना के प्रदेश सचिव नीरज पासवान ने रंगदारी मांगी थी। नीरज पर आरोप है कि उन्होंने कई लोगों से फोन पर पैसे की मांग कर रहे थे। मंगलवार को को मैसेज कर बीडीओ और सीओ से 10-10 हजार रुपये मांगे।
बुधवार की सुबह नीरज रुपये लेने बीडीओ के आवास पर पहुंच गया। बीडीओ ने इसकी सूचना धोरैया पुलिस को दी। तत्काल पुलिस ने वहां पहुंचकर लोजपा दलित सेना नेता को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि रंगदारी मामले में नीरज को गिरफ्तारी हुई है। हालांकि नीरज ने रंगदारी मांगने के आरोप को निराधार बताया है।