


नवगछिया थाना की पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना के तेतरी निवासी राजकुमार पासवान है. तेतरी निवासी उमेश पंडित ने नवगछिया थाना को आवेदन दिया था कि नवगछिया बाजार से घर आने के क्रम में राजकुमार पासवान उर्फ कर्मा पासवान, धर्मेंद्र पासवान दोनों रास्ता घेरकर रंगदारी स्वरूप पैसा की मांग करने लगे. जिसका विरोध करने पर लाठी-डंडे से इनके साथ मारपीट किया गया एवं इनके द्वारा पूर्व में भी रंगदारी का मांग किया गया था. इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

