


पीड़ित टोटो चालक ने थाना में दिया आवेंदन
पूर्व में भी मारपीट को लेकर दिया है आवेदन
नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर-सलारपुर 14 नम्बर सड़क पर कुमोद चौधरी के घर के सामने टोटो चालक से रंगदारी मांगने को लेकर मारपीट व गाली गलौज करने को लेकर पीड़ित टोटो चालक खगरिया जिला के भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी रौशन कुमार चौधरी पिता स्व त्रिवेणी चौधरी ने भवानीपुर थाना में आवेंदन दिया है। आवेंदन में लिखा है कि शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे मैं बिहपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को छोड़कर खाली टोटो लेकर घर लौट रहा था। तभी मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक से पश्चिम तरफ बढ़ने पर कुमोद चौधरी के घर के समीप कुर्सी लगाकर बैठे पिंटू यादव पिता स्व ग़या प्रसाद यादव साकिन नारायणपुर थाना भवानीपुर जिला भागलपुर और प्रेम कुमार यादव पिता का नाम नही मालूम के द्वारा जबरन टोटो को रोककर मुझसे रंगदारी स्वरूप रूपीए की मांग करने लगा।

वही जब मैंने पिंटू यादव से कहा कि हम यात्रियों को लेकर नही जा रहे है, वाहन खाली है, आप स्लिप दीजिए तो हम पैसे देंगे जिसपर पिंटू यादव ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया औऱ बल पूर्वक टोटो को सड़क किनारे खड़ी करवा दिया। मैंने गाली-गलौज करने का विरोध किया तो उपरोक्त दोनो अभियुक्तो ने लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट करने लगा। जिसके बाद मैंने समीप ही स्थित पप्पू किराना दुकानदार से रूपीए लेकर पिंटू यादव को दे दिया फिर भी पिंटू ने मुझे स्लिप नही दिया और मारपीट करने के दौरान कहा कि मादरचोद गाड़ी लगाओ जिसको कहना है जिसको बुलाना है बुलाओ। हम भाजपा के नेता है, कोई कुछ नही कर सकता है। पुलिस प्रशासन मेरे जेब मे रहता है। पिंटू ने मुझे धमकी दिया है कि नारायणपुर क्षेत्र से गुजरोगे तो रंगदारी देना ही होगा अन्यथा गाड़ी लगा दो या कोई समान यहां छोडकर जाओ। पीड़ित चालक ने बताया कि पिछले वर्ष 9 अक्टूबर 2023 को भी पिंटू यादव ने मारपीट व दुर्व्यवहार किया था जिसको लेकर मैंने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। वही इस मामले को लेकर नवगछिया एसपी को भी आवेंदन सौंपा है जिसको लेकर पिंटू बार बार मारपीट करता है। पीड़ित ने आवेंदन पर केस दर्ज कर अभियुक्तों पर ऊचित कानूनी कार्यवाई करने एवं न्याय दिलाने की गुहार लगाया है।

