


नवगछिया. रंगदारी नहीं देने पर केले की फसल काट कर बर्बाद कर दिया गया है. परवत्ता थाना जमुनिया के रंजीत भगत ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार वह केला फसल की रखवाली कर रहा था. इस दौरान खरीक थाना तुलसीपुर के सुनील कुमार गुप्ता, मंगल झा उर्फ अंकित झा, सुनील कुमार झा चार-पांच अज्ञात व्यक्ति के साथ केला खेत पर आकर मुझे बंधक बना लिया. रंगदारी नहीं पहुंचाने की बात कह केला खेत खाली करने को कहा. आरोपितों ने खेत से चार सौ खानी केला काट कर बर्बाद कर दिया. हल्ला सुन कर गांव के लोग खेत पहुंचने लगे, तो सभी आरोपित फरार हो गये. केस करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. इस घटना से पूरा परिवार सहमा है.
