रंगरा – रंगरा के तेज नारायण इंटर स्तरीय विद्यालय में कार्यरत एक युवा शिक्षक की मौत कोरोना संक्रमण के बाद इलाज के क्रम में हो गयी है। जानकारी मिली है कि करीब आठ दिन पहले शिक्षक कोरोना संक्रमित हुए। दो दिनों तक उनका इलाज भागलपुर मायागंज अस्पताल में हुआ।
स्थिति में सुधार नहीं होने पर शिक्षक को इलाज के लिये दो दिन बाद ही सिलीगुड़ी ले जाया गया। सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में इलाज के क्रम में मंगलवार को दोपहर 12 बजे उनकी मृत्यु हो जाने की बात कहीं जा रही है।
शिक्षक भागलपुर में एक किराए के मकान में अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ रहते थे और रोजाना भागलपुर से रंगरा आ कर ड्यूटी करते थे. शिक्षक का पैतृक आवास खगड़िया जिले के गोगरी गांव में है।
युवा और होनहार शिक्षक की मौत के बाद वरिष्ठ शिक्षक अवधेश पासवान, बीआरपी मुकेश मंडल, शिक्षक नेता युगेश कुमार, वरिष्ठ शिक्षक रमेश झा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए युवा शिक्षक के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति कहा है।