नवगछिया कटरिया रेलवे स्टेशन के समीप रंगरा अंचल में बाढ़ से प्रभावित लोग सामुदायिक किचन की शुरुआत का विरोध किया । सधुआ और चापर के निवासी कटरिया रेलवे स्टेशन पर पन्नी और तिरपाल में रह रहे हैं, लेकिन उन्हें सामुदायिक किचन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। बुधवार रात, उन्होंने खाने का विरोध करते हुए कहा कि बिना सूचना के वे खाने क्यों जाएंगे।
सधुआ गांव की यशोदा देवी, सुकनी देवी, दुखन देवी, और संगीता रानी ने बताया कि वे कई दिनों से स्टेशन पर रह रहे हैं और 15 अगस्त के बाद से उनके हालात बदतर हुए हैं।
वार्ड 11 के अनुज कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत को सौ प्लॉटिंग पन्नी दी गई है, लेकिन उनके वार्ड में लगभग 200 घर हैं। वहीं रंगरा
सीओ आशीष कुमार ने हंगामे की सूचना पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सामुदायिक किचन की व्यवस्था सभी के लिए की गई है और जो लोग प्लास्टिक पन्नी नहीं प्राप्त कर पाए हैं, उनके नाम सूची में भेजे जाएंगे। साथ ही, बाढ़ प्रभावित लोगों के खातों में सात हजार रुपये ट्रांसफर करने की भी घोषणा की गई। लोग शौचालय, चापाकल, नाव और प्लास्टिक पन्नी की मांग कर रहे हैं।