ग्रामीणों एवं जल संसाधन विभाग के अथक प्रयास के बाद किया गया रिस्टटोर।
रंगरा :- सोमवार की देर रात्रि रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रंगरा से शुक्रिया बाजार जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग रंगरा पुलिस गेट के समीप ध्वस्त हो गया सड़क ध्वस्त होने की सूचना मिलते ही इलाके के दर्जनों गांवों में हाहाकार मच गया और सैकड़ों लोग कटाव स्थल पर पहुंच गए। सुबह होते ही सैकड़ों ग्रामीणों एवं जल संसाधन विभाग के अथक प्रयास के बाद उसे रिस्टोर कर लिया गया।
रंगरा से सुकटिया बाजार जाने वाली यह 8 किलोमीटर लंबी सड़क गोपालपुर रंगरा एवं इस्माइलपुर 3- 3 प्रखंडों को जोड़ती है। यह तीन प्रखंडों के रंगरा, मुरली, चंद्रखरा, डुमरिया, तिरासी, सुकटिया बाजार, कमला कुंड, चपरघट, गोपालपुर, लतरा ,पोखरिया, पचगछिया, सहित लगभग 25 पंचायतों के लाखों की आबादी का लाइफ लाइन सड़क मानी जाती है।
यह सड़क टूटने से बड़ी संख्या में लोगों की आबादी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही थी। बताया जा रहा है कि 3 दिन पूर्व से ही इस जगह पर पानी का रिसाव हो रहा था। मगर ऐन वक्त पर लोगों की सजगता एवं जल संसाधन विभाग के अथक प्रयास के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया। बताते चलें की रंगरा स्लुईस गेट के समीप गंगा एवं कोशी दोनों नदियों का तीव्र दबाव है।जिसके फल स्वरुप सड़क का कटाव हुआ।