


नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजीत वारसी को गुरूवार को डीआईजी विवेकानंद ने लाइन हाजिर कर दिया है। तीन दिन पूर्व रंगरा में महिला की हत्या को लेकर भारी बवाल हुआ था। इस मामले में महिला के परिजनों ने रंगरा पुलिस पर एफआईआर दर्ज नहीं करने और महिला को ढूंढने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा की अनुशंसा पर डीआईजी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह नए थानेदार रामराज सिंह को पदस्थापित किया गया है।

