नवगछिया के रंगरा ओपी पुलिस ने महिला के अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस जीप सहित अन्य वाहन जलाने व पुलिस पर पथराव के मामले में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपित रंगरा निवासी विमल मिश्रा है. आरोपित के विरूद्ध रंगरा ओपी में जानलेवा हमला, पुलिस पर गोली फायर करना, सरकारी संपत्ति को नुकसान व अन्य संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है. ज्ञातव्य हो कि रंगरा में 16 फरवरी को रंगरा निवासी मनोज मंडल की पत्नी शोभा देवी गांव में ही कारेलाल ठाकुर के घर दूध देने के लिए गई थी. इसी दौरान महिला लापता हो गई थी. 18 फरवरी को गांव में कैलाश मिश्र के बथान के पास महिला का शव मिला था. महिला का शव देखते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस जीप सहित पंचायत समिति के चारपहिया वाहन, मोटरसाइकिल जला दिया गया था. घटना में दो चारपहिया वाहन, तीन मोटरसाइकिल को आग के हवाले किया गया था. पुलिस पर फायरिंग की गई थी. पुलिस पर पत्थर बाजी भी हुई थी. जिसमें कई पुलिस जवान चोटिल हुए थे. नवगछिया एसपी पुरण कुमार झा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार सहित सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी व भारी संख्या में पुलिस जवान पहुंचने के पश्चात आक्रोशित ग्रामीणों को नियंत्रित किया जा सका था.
रंगरा बबाल मामले में एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 29, 2024Tags: Rangra