नवगछिया – 21 जून से शुरू होने जा रहे वैक्सिनेशन अभियान को लेकर रंगरा सीएचसी में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है. जानकारी देते हुए पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि रविवार को सभी कर्मियों के साथ-साथ डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी प्रशिक्षित किया गया है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग से मिले टारगेट से ज्यादा वैक्सीनेशन हो, इसके लिए उनलोगों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.
उन्होंने बताया कि रंगरा के सभी 12 पंचायतों में 12 जगहों पर अस्थाई वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.