रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत झल्लू दास टोला में पिछले दो-तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में 60 से 70 सेंटीमीटर की वृद्धि होने से कटाव फिर से शुरू हो या। इससे यहां पर कटाव पीड़ित परेशान हैं। वहीं मंगलवार दोपहर से ही तेज हवा के साथ बारिश से कटाव पीड़ित की हाल दोहरी मार जैसी हो गई है। पीड़ित परिवार किसी तरह से दूसरे के घर पेड़ के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं। एक पॉलिथीन तक अभी तक प्रशासन की ओर से वितरण नहीं किया गया है।
मुखिया के गणेशी मंडल ने बताया पीड़ित बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं।प्रशासन की ओर से कुछ भी सहयोग नहीं किया गया है। वहीं गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से इस्माइलपुर से बिन टोली में चेतावनी स्तर पार कर चुका है। यहां पर गंगा नदी 31.37 मीटर पर बह रहा है।
पिछले 24 घंटे में 19 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है।वही इस्माइलपुर से बिन टोली में लगभग खतरे के निशान से मात्र 33 सेंटीमीटर नीचे गंगा बह रही है। गंगा के जलस्तर बढ़ने के बाद जल संसाधन विभाग पूरी तरह अलर्ट है। तटबंध पर निगरानी रखने की बात कह रहे हैं। नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गंगा नदी में फिर से जलस्तर बढ़ा है अगले दो दिन बाद घटने लगेगा।