नवगछिया – एनएच 31 सड़क पर रंगरा चौक के पास एक ट्रक के चपेट में आ कर मधेपुरा जिले के मंझौल निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार मंडल की मौत हो गयी है. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से चालक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. देर शाम मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया था.
जानकारी मिली है कि विजय के मौसेरे भाई इस्माइलपुर के केलाबाड़ी निवासी रसिकलाल मंडल की पुत्री की शादी छः मार्च को होने वाली है. शादी की तैयारियों के मद्देनजर विजय अपने मौसेरे भाई के यहां आया था. गुरुवार को वह केलाबाड़ी के ही पंकज के साथ मोटरसाइकिल से अपने एक संबंधी के यहां आमंत्रण पत्र देने बटेशपुर जा रहा था. पंकज ने बताया कि कुर्सेला की ओर जा रहा ट्रक चालक शराब के नशे में था और उसने लापरवाही पूर्वक तेज गति से ट्रक का परिचालन करते हुए मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का दे मारा.
धक्का लगते ही वह मोटरसाइकिल से दूर फेंका गया जबकि मोटरसाइकिल चला रहा विजय मोटरसाइकिल के साथ ही ट्रक में फंस गया, करीब सौ मीटर तक वह सड़क पर घिसटता रहा. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. पंकज ने बताया कि घटना में उसे आंशिक चोटें आयी हैं, जिसमें वह बाल बाल बच गया. इधर देर शाम विजय के परिजन मधेपुरा से अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए थे तो दूसरी तरफ विजय का मौसेरा भाई रसिक लाल समेत अन्य भी अनुमंडल अस्पताल पहुंच गये थे. सभी गहरे सदमे में थे, सभी इस बात से हाय काट रहे थे कि मौका शादी का था जो अब घनघोर विपत्ति बन चुका है. विजय की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी. शादी के बाद उसे एक पुत्र भी है. रंगरा ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.