रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र के मधुसुदनपुर बैसी में पीपल पेड़ के पास बिस्कूट बेचने वालों को दबिया से काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया हैं। घायल जहांगीरपुर बैसी निवासी मु. हाफिज इम्तियाज हैं। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। हाफिज इम्तियाज बेहोशी के हालत में हैं। चेहरे, सर व शरीर के कई हिस्सों में दबिया से कटा हुआ गहरा जख्म हैं। शरीर पर लाठी से चोट के निशान हैं। अपराधियों ने मारपीट कर उसे सड़क पर फेक दिया था।
उस रास्ते से गुजर रहे टेम्पो वालों ने इसकी सूचना जहांगीरपुर गांव के लोगों को दिया। सूचना पाकर गांव के लोग वहां पहुंच कर इम्तियाज को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। गांव के लोगों ने इसकी सूचना रंगरा ओपी पुलिस को दिया। बताया गया कि कोसी नदी में नाव चलने के विवाद को लेकर मु. मुन्ना से गांव के कुछ लोगों का विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर हाफिज इम्तियाज के साथ मारपीट की गई हैं। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मु. गफ्फार ने बताया कि हाफिज इम्तियाज विभिन्न गांव में घूम घूम कर बिस्कुट बेच कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था।
वहीं रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां ने बताया कि हाफिज इम्तियाज गांव में घूम घूम कर बिस्कुट बेचने का काम किया करता था। बिस्कुट बेचने को लेकर किसी दुकानदार से विवाद हुआ होगा। कुछ लोग मु. मुन्ना के साथ गांव के कुछ लोगाें के साथ नाव को लेकर विवाद सुबह हुआ था। पुलिस गश्ती गाड़ी सूचना पाकर जहांगीरपुर बैसी गांव पहुंच कर मामले की जांच कर रही हैं। हाफिज इम्तियाज के होश आने पर बयान लिया जायेगा। बयान आने के पश्चात ही स्पस्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।