


रंगरा चौक प्रखंड के चापर स्वर्गीय गणेश यादव के पुत्र रामदेव यादव की कोसी नदी की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि रिंग बांध के पास कोसी नदी में स्नान करने गया था। पैड़ फिसल जाने के कारण अधिक पानी में चला गया। जिससे कि डूबने से मौत हो गई। स्थानी लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम के लिए अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
