रंगरा छोटी काली मंदिर के नव निर्मित भवन में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. चैती दुर्गा मंदिर से 551 से अधिक कलश लेकर कुंवारी कन्याएं, महिलाएं जयकारा लगाते हुए पूरे गांव का परिभ्रमण कर भगवती मंदिर, बुढ़िया काली मंदिर, गायत्री मंदिर होते छोटी काली मंदिर पहुंची. कलश यात्रा में जगह-जगह नींबू पानी,शर्बत पिला कर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया. कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इलाके से जुटी थी.
कलश यात्रा में शामिल मुखिया नवीन कुमार ने बताया कि 26 जून को प्राण प्रतिष्ठा, 27 जून को हवन और 28 जून को पूजा पाठ के बाद विसर्जन होगा. वरीय अधिवक्ता दीप नारायण मण्डल ने बताया कि काली मैया के नये मंदिर में सरस्वती माता,विश्कर्मा भगवान और बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. संयोजक मुकेश मोदी ने बताया कि पंकज पंडित की देखरेख में 12 विद्वान पंडितों द्वारा 24 से 28 जून तक शतचंडी पाठ होगा. कलश शोभायात्रा में मुकेश मोदी,अरुण चौधरी, बंटी ठाकुर, लालो ठाकुर, मोहन चौधरी, बरुन सिंह, कैलू मिश्र, शंभु देव, सुभाष चंद्र मोदी, हृदय पंडित, धर्मेश झा, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.