

नवगछिया – केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में 10 से 15 आयु वर्ग कक्षा 6 से 10 तक में अध्ययनरत छात्रों के नवाचार/आइडिया संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने के मामले में प्रखंड रंगरा चौक 92.80% उपलब्धि के साथ जिले में पहले स्थान पर है जबकि ऑल ओवर जिले का उपलब्धि 18.39% है.

प्रखंड रंगरा चौक इंस्पायर अवार्ड समन्वयक सह वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने बताया कि नई पीढ़ी को नवोन्मेष में जागरूक कर एक सक्रिय इनोवेटर बनाकर दैनिक जीवन में आ रहे सामान्य समस्याओं को नए विचारों/आईडिया से हल कर सरल सुगम एवं कम श्रम में अधिक उत्पादकता प्राप्त करने का लक्ष्य है. कोविड-19 के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन स्थगित है बावजूद इसके प्रखंड रंगरा चौक के विज्ञान शिक्षकों नोडल शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक के सहयोग से विद्यार्थियों में कार्यक्रम की प्रति उत्साह एवं समर्पण ने प्रखंड को जिले में टॉप कर गौरव प्रदान किया है.

