


नवगछिया | गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत रंगरा ई किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड उपप्रमुख दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की गई। इसमें प्रखंड के सभी उर्वरक विक्रेता मौजूद थे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने सभी उर्वरक विक्रेता को सख्त निर्देश दिए की आपको जीरो टोलरेंस पर काम करना है। सभी किसानों को उचित मूल्य पर यूरिया सुनिश्चित रूप से उपलब्ध कराने को कहा।

वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि रंगरा ,गोपालपुरऔर इस्माइलपुर प्रखंड में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । किसान से अपील की धैर्य पूर्वक अपना यूरिया का उठाओ करें। कहा अगर किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा यूरिया का कालाबाजारी कर अधिक मूल्य बेचने पर पकड़े गए तो उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
